रोटरी कल्ब धर्मशाला ने गर्ल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला। रोटरी कल्ब धर्मशाला की ओर से गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि म्युनिसिपल कमिश्नर जफर इकबाल आईएएस रहे। उनकी सहयोगी ज्वाइंट कमिश्नर एमएस डॉ. अंजली गर्ग आईएएस विशेष अतिथि के रूप में सम्मलित हुई।

रोटरी कल्ब धर्मशाला ने इस समारोह में म्युनिसिपल कमिश्नर ने छः शिक्षकों को सम्मानित किया। जफर इकबाल ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थी को इस तरह की शिक्षा देने का प्रयास करें कि विद्यार्थी आसानी से शिक्षा ग्रहण करे और आगे प्रारंभिक जीवन से कुछ बनने का सपना लेने लगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि बह आपने माता-पिता एवम गुरूजनों का आदर करना सीखें। कुछ बड़ा बनने के लिए अपने गुरुजनों एवम सभी बड़ों की इज्जत करें।

रोटरी कल्ब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि रोटरी कल्ब हर साल शिक्षक दिवस समारोह आयोजित करता है, उसमें शिक्षक का उनके मुखिया यानी स्कूल, कॉलेज के प्रिंसीपल से अच्छा काम करने वाले शिक्षक का नाम किया जाता है। उसके बाद कमेटी उसमें कुछ शिक्षक को चयनित करती है। इस बार पांच शिक्षक को सम्मानित किया। उसमें प्राइमरी सकूल महंत की शिक्षक विजय कुमारी, गवर्नमेंट सिनियर स्कूल सेरा थाना से अश्वनी कुमार, गवर्नमेंट गर्ल्स सिनियर स्कूल सेकेंडरी धर्मशाला के शिक्षक से राजीव सेठी, गवर्नमेंट कालेज धर्मशाला से प्रो. अंकिता सूद और गवर्नमेट कॉलेज धीरा नौरा से प्रोफेसर गगन सिंह जग्गी, दयानंद पब्लिक स्कूल से शिक्षक अनुराधा शर्मा को सम्मानित किया।  इस दौरान मुख्य अतिथि जफर इकबाल को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अंजली गर्ग, आईएएस ज्वाइंट कमिश्नर धर्मशाला को सम्मानित किया।

गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल ममता ठाकुर और दयानंद स्कूल की प्रिंसीपल मीनाक्षी गौतम को भी विशेष सम्मानित किया। क्लब सचिव एवम जिला सचिव शिक्षक सचिव डॉक्टर एनएन शर्मा ने मंच का संचालन किया और बहुत ही सही तरीके से समारोह को सफल बनाया।

इस अवसर पर रोटरी कल्ब के सदस्य वरिंदर परमार, जिला साक्षरता अभियान के प्रधान डॉक्टर विजय शर्मा, तेज सिंह, संग्राम सिंह गुलेरिया, यशपाल सभ्रवाल, विपन कटोच, आर एस राणा, अजय शर्मा, विजय जैकरिया, डॉ. युगल किशोर डोगरा, राजेश वर्मा, डॉ. हरमीत कौर, रजनी शर्मा , अरुणा प्रसार, सरजेंट इन आर्म्स सुमन लूथरा, आर एस कुठलेरिया, देवेंद्र अरोड़ा, अश्वनी शर्मा, मिलाप नेहारिया, सतीष सूद, आर के अग्रवाल, पूर्ण सिंह रणपतिया, अश्वनी कौल भी उपस्थित रहे।

 

 

इस अवसर पर गवर्नमैट गर्ल्स सिनियर स्कूल की छात्राओं ने नेपाली एवम गद्दी नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए रोटरी कल्ब धर्मशाला के प्रधान ने रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से बच्चों की हौसला अफजाई के लिए बच्चों के नकद 5100 रूपए दान में दिए।

पूर्व में प्रधान रहे इंजीनियर तेज सिंह ने मुख्य अतिथि इंजीनियर जफर इकबाल एवम डॉ. अंजली गर्ग के साथ सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *