28 जनवरी : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सहायता मांगी है। इस दौरान उन्होंने सड़कों और पुलों के रखरखाव के साथ-साथ शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंगों के निर्माण का मुद्दा भी उठाया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनके शीघ्र सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता है। बैठक में राज्य में सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने और यातायात सुविधा को सुरक्षित बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, केंद्र से सहयोग मिलने पर हिमाचल में सड़क ढांचे को और मजबूत किया जा सकेगा।