आवाज ए हिमाचल
ऊना। ऊना शहर के वार्ड नंबर दस में तीन नाबालिग बच्चे अचानक घर से लापता हो गए है। बच्चें घर से अपने साथ बैग में कपड़े भी ले गए हैं। तीनों बच्चे घर में ट्यूशन पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन ट्यूशन सेंटर पर नहीं पहुंंचे। पीड़ित माता-पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऊना शहर के आधा दर्जन के करीब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की है, जिसमें एक-दो कैमरों में बच्चे दिखे है। तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस ने आसपास थाना व चौकियों में उनके फोटों भी सर्कुलेट कर दिए है। पुलिस की एक टीम नंगल में भी बच्चों की खोज के लिए गई है।
पुलिस को दी शिकायत में मित्रपाल निवासी संभल यूपी हाल निवासी वार्ड नंबर ने बताया कि उनकी बेटी कंचन (17) व पुत्र मनोज (14) और अंकुश (12) पुत्र किशनपाल मंगलवार सांय चार बजे ट्यूशन पढऩे के लिए गए थे। शाम के समय बच्चे जब वापिस घर नहीं आए तो वह ट्यूशन सेंटर पर पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि आज बच्चे ट्यूशन सेंटर ही नहीं आए थे।
उधर, एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस के पास तीन बच्चों के लापता होने की शिकायत आई है। पुलिस ने शहर में कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। कुछ सीसीटीवी कैमरों में बच्चे देखे गए है। पुलिस टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।