आवाज ए हिमाचल
बी.बी.एन.। क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गैंग यहां से फोन छीन कर पड़ोसी राज्यों चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में बेचती था। इस गिरोह में उत्तर प्रदेश व हरियाणा के लोगों की संलिप्तता पाई गई है। एस.पी. बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि बद्दी पुलिस की सिमेट्रिक इंटैलीजैस टीम ने इस गैंग को पकड़ा है।
कुछ समय पहले ही उन्होंने ओंकार सिंह की अध्यक्षता में इस टीम का गठन किया था। औद्योगिक क्षेत्र के अलग-अलग थानों में चोरी व छीनाझपटी की शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद थानों से जानकारी जुटाने के बाद सिमेट्रिक इंटैलीजैस टीम को इस कार्य पर लगाया था। इनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल बरामद किए हैं।
एस.पी. ने बताया कि मामले में 4 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें तीन स्नैचिंग गैंग से डायरैक्ट जुड़े हैं और चौथा इनके द्वारा चुराए जाने वाले मोबाइल की खरीद कर सस्ती दरों पर बाजार में बेचने का काम करता था। इनमें पप्पू (32) पुत्र जमील अहमद निवासी देहरपुर कलां, तह. दातागंज, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, विकास (23) पुत्र सुरेश कुमार निवासी तारापुर, तह. बिलारी, जिला मुरादाबाद, मनप्रीत सिंह (21) पुत्र सुरेंदर सिंह निवासी पेहवा, हरियाणा और संजू (21) पुत्र मेहरवान निवासी सिकोई तह. कुंवरगांव जिला बदायूं शामिल हैं।