आवाज ए हिमाचल
शिमला। शहर में अवैध निर्माण पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को आईजीएमसी के पास सड़क के साथ अवैध तरीके से लोहे का एक लंबा स्ट्रक्चर खड़ा किया गया था, इससे साथ ही ईंटों का एक भी पक्का स्ट्रक्चर बनाया गया था, जिसे नगर निगम की टीम ने मंगलवार को तोड़ गिराया है।
पुलिस की मौजूदगी में निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर यह कार्रवाई की। यहां पर सड़क के साथ ही जगह को कवर करने के लिए लोहे की चादरों का एक लंबा स्ट्रक्चर बनाकर गेट लगाया गया था, जबकि साथ ही ईंटों की ऊंची दीवार देकर एक पक्का ढांचा अवैध तरीके से बनाया गया है।
निगम ने मामले को लेकर उक्त व्यक्ति को नोटिस दिया था। इसके तहत स्वयं ही ढांचा तोड़ने के निर्देश दिए गए थे। निगम के नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया, ऐसे में मंगलवार को एपी ब्रांच के अधिकारियों की निगरानी में निगम ने इसे तोड़ गिराया है। निगम के वास्तुकार महबूब शेख ने बताया कि अवैध तरीके से बनाए गए स्ट्रक्चर को तोड़ गिराया गया है।