आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर यूनिट का वार्षिक सम्मेलन 23 को द्रमण में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर इंडियन एक्स सर्विसमेन लीग की शाहपुर यूनिट के अध्यक्ष कर्नल जय सिंह (बीएसएम) ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शाहपुर के पूर्व सैनिक एनुअल जनरल मीटिंग धूमधाम से मनाएंगे।
इसका आयोजन 23 अगस्त को सात्विक पैलेस द्रमण में किया जाएगा। इसलिए सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियां, विधवा माता बहनों से निवेदन है कि 23 अगस्त को 9:30 बजे सात्विक पैलेस द्रमण में पहुंच जाएं। इस मौके पर किसी भी पूर्व सैनिक और वीर नारियां, विधवा माता बहनों का सीएसडी, ईसीएचएस और पेंशन संबंधित कोई भी सुझाव हो तो जरूर बताएं।
एनएचएस हॉस्पिटल जालंधर से डॉक्टर जसविंदर शर्मा ओर्थो, न्यूरो और कार्डियो बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस सम्मेलन के मुख्यातिथि कर्नल वाईएस राणा होंगे। इसका आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर एक बजे तक होगा और उसके बाद कांगड़ी धाम का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर कर्नल जय सिंह (बी एस एम) की अध्यक्षता में कर्नल एसएस राणा, मेजर कुलदीप बलौरिया, सचिव रत्न चंद, प्रेस सचिव सुरेंद्र पटियाल, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन जन्मेज और लीग के सभी सदस्य मौजूद रहे।
उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों वीर नारियां, विधवा माता बहनों से निवेदन किया है इस वार्षिक सम्मेलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं।