आवाज ए हिमाचल
शिमला। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर एनएचएआई की एक निर्माणधीन सुरंग का एक पोर्टल धंस गया है। धंसने की वजह से सुरंग का मुंह बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ, उसके ठीक ऊपर शिमला शहर की मक डंपिंग साइट है और इस वजह से यहां जमीन हल्की पड़ गई है। यहां काम कर रही कंपनी ने पोर्टल का शुरूआती भाग खोद लिया था।
लगातार बारिश की वजह से टनल के बाहर भूस्खलन शुरू हो गया और टनल धंस गई। हादसे के समय काम बंद था और इस वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ।
यह हादसा संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल में हुआ है। यहां सोमवार शाम को यहां बारिश की वजह से भूस्खलन शुरू हो गया था। इसके बाद टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल ली गई।
टनल के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि जहां टनल का पोर्टल बन रहा था। वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था। तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया।