मंदिर कमेटी और पक्का टियाला, कंडवाल, व वरंडा पंचायत के प्रतिनिधियों सहित आसपास के लोगों ने किया विरोध
बोले – भूमिहीन गरीब परिवार को किसी दूसरी जगह दी जाए भूमि
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। कंडवाल माता नागनी मंदिर के समीप एक व्यक्ति को अलाट की गई भूमि पर मंदिर कमेटी व तीन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ऐतराज जताया हैं। मन्दिर कमेटी व तीनों पंचायतों के प्रतिनिधि व गांववासी आज मन्दिर में इक्क्ठे हुए ओर रोष प्रकट किया। इस दौरान पक्का टियाला, कंडवाल, व वरंडा पंचायत के प्रतिनिधियों सहित आसपास के लोग भी एकत्र हुए।
मंदिर कमेटी ने 2018 उपायुक्त कांगड़ा को ज्ञापन सौंप कर मंदिर के आसपास भूमि अलाट न किए जाने की मांग रखी थी। पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा की भूमिहीन गरीब परिवार को किसी दूसरी जगह भूमि दी जाए। इसके लिए उन्हें कोई एतराज नहीं हैं और वो उसका स्वागत करेंगे।