आवाज ए हिमाचल
शिमला, 11 अगस्त : राजधानी के रामपुर में सोसायटी के नाम पर लाखों की ठगी हुई है। स्थानीय लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। प्राइड को-ऑपरेटिव नामक सोसाइटी ने इस ठगी को अंजाम दिया। पीड़ितों ने रामपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है। ठगी सामने आने पर सोसायटी चला रहे आरोपी फरार हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक रामपुर में प्राइड को-ऑपरेटिव सोसाइटी बीते पांच साल से चल रही थी। शहर के कारोबारियों समेत अन्य लोगों ने इस सोसाइटी में पैसे जमा किए। लेकिन जब सोसाइटी से पैसा वापस लेने की बात आई, तो सोसाइटी के कर्ताधर्ता लोगों का पैसा वापस किए बगैर यहां से भाग गई।
डकोलढ़ निवासी पीड़ित गोपाल सिंह, अनिता, रवीना, पोजा तमांग, कमला देवी ने बताया कि दैनिक आधार प्राइड को-ऑपरेटिव सोसायटी डकोलढ़ में पैसे जमा करवाते रहे। जब बात वापस लेने की आई, तो सोसाइटी चलाने वाले भाग गए। पुलिस ने प्राइड को-ऑपरेटिव सोसाइटी के एमडी राज पाल निवासी गांव देहा बलसन जिला शिमला और अनमोल राजा सिनेमा रोड, फाजिल्का फिरोजपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
डीएसपी नरेश शर्मा ने रविवार को दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ितों के साथ करीब 15 लाख की ठगी होने की जानकारी सामने आई है।