हिमाचल के कॉलेजों में फिर बढ़ी एडमिशन की डेट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

शिमला, 08 अगस्त। हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन से चूक गए छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। छात्र अब 14 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं। छात्रों की मांग पर तीसरी बार एडमिशन की डेट बढ़ाई गई है। इससे पहले 16 जुलाई एडमिशन की डेट तय की गई थी उसके बाद इसे 31 जुलाई किया गया और अब इसे बढ़ाकर 14 अगस्त किया गया है। इसमें यूजी और शास्त्री कक्षाओं में छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

कॉलेजों में 28 जुलाई से रेगुलर कक्षाएं शुरू हो चुकी है। ज्यादातर कॉलेजों में इंडक्षन प्रोग्राम भी हो चुके हैं। ऐसे में अब जो छात्र एडमिशन लेने से चूक गए हैं उन्हें एक और मौका दिया गया है शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 65 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। 29 अक्तूबर से 2 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां, एक जनवरी 2025 से 4 फरवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां होंगी।

वहीं कॉलेजों में नए सत्र में यूजी डिग्री कोर्स की 1 अप्रैल से 15 मई 2025 तक 44 दिन वार्षिक परीक्षाएं होंगी। 10 अप्रैल से 17 मई तक मूल्यांकन और 30 जुलाई तक परीक्षाओं के परिणाम घोषित होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *