आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन ( बड़ा)
25 जनवरी। उपमंडल नादौन के मांजरा गांव में हर वर्ष की भांति लखदाता पीर छिंज मेले का आयोजन किया गया। हालांकि इस बार कोरोना के चलते वह रौनक देखने को नही मिली परंतु क्षेत्र की पहली छिंज होने के कारण लोगों में छिंज को लेकर काफी उत्साह रहा । छिंज मेले की शुरुआत लखदाता पीर के दरबार में झंडा रस्म अदा करने के उपरांत हुई। इससे पूर्व पिछली रात को पूरे गांववासियों ने आपसी भाईचारे तथा एकजुटता का परिचय देते हुए लखदाता पीर के प्रांगण में आग जलाकर पूरी रात जागते हुए निकाली तथा सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाया।
इस बार प्रसाशन से अनुमति न मिलने के कारण पारंपरिक पहलवान छिंज में शामिल नही हुए तथा आस पास के गांवों के युवाओं ने ही कुश्ती से लोगों का मनोरंजन किया।इस दौरान आसपास के गांवों के काफी लोग शामिल हुए तथा बच्चों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर जगदीश चन्द, कमल दत्त शर्मा, सुशील शर्मा, अशोक कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, तिलक राज तथा अन्य छिंज कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।