आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। थाना धर्मपुर के तहत ग्राम पंचायत जाबली के सटे सूजी, शेरला संपर्क मार्ग के आसपास बसे लोगों और ग्रामीणों में चोरी की घटनाओं से भय का माहौल बना हुआ है। इस बारे सुरेन्द्र ठाकुर एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के नवीन, गीता राम व विशाल ने अपनी अल्टो कार व बाइक, स्कूटी इस मार्ग पर खड़ी की थी जिसे बीती रात में किसी शरारती तत्वों ने कार के शीशे तोड़ दिए तथा बाईक व स्कूटी को नुक्सान पहुंचाया। वहीं उन्होंने बताया की इस दौरान शरारती तत्वों एवं चोरों द्वारा पैट्रोल भी चोरी किया गया है।
वहीं पीड़ितों ने धर्मपुर पुलिस को इस घटना की सूचना दी और पुलिस ने मौक़े का निरिक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी इसी मार्ग पर विभिन्न गांवों के चार मंदिरों में चोरी व वाहनों की तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी है । जिससे लोगों को सड़क किनारे अपने वाहन खड़े करने में डर लगने लगा है।
उन्होंने कहा कि चोरों के हौसले बुलंद हैं, प्रशासन आंख मूँद कर बैठा है जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं। सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा की पुलिस मौके पर आकर कहती है कि हम जांच करेंगे परन्तु जांच के करने के बाद भी अपराधी खुले में घूम रहे हैं |
पूर्व वार्ड सदस्य सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा की घरों में चोरी होने की घटनाओं से अब लोगों में भय का माहौल है । इस दौरान पूर्व वार्ड सदस्य सुरेन्द्र ठाकुर एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है की जाबली क्षेत्र के संपर्क में आने वाली सड़कों जिसमें सूजी, शेरला, राजड़ी,चमगाह पर रात्रि गश्त लगाई जाए ताकि चोरों एवं शराराती तत्वों द्वारा बनाये गए डर के माहौल को दूर किया जा सके ।
उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलवाया है की पुलिस उपरोक्त मामलों पर पूरी जांच करेगी। उन्होंने कहा की किसी भी अपराधी को बिलकुल भी नहीं बक्शा जायेगा।