आठवीं, दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण भी अप्रेंटिसिव ट्रेनिंग के लिए पात्र  

Spread the love

 

14 वर्ष न्यूनतम आयु करें आनलाइन आवेदन

 

आवाज ए हिमाचल

धर्मशाला, 05 अगस्त। नेशनल अप्रैटिशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई युवा हिप्र में स्थित विभिन सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों उद्योगो में में अप्रैटिशिप ट्रेनिंग कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट अप्रैटिशिपइंडिया डाॅट गाॅव डाॅट इन पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षु लगने हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

यह जानकारी आईटीआई दाड़ी के प्रिंसिपल राजेश पुरी ने देते हुए बताया कि आप्रेंटिस ट्रेनिंग 6 माह से 3 वर्ष होती हैंए साथ में रू 5000 से 9000 तक स्टाइफण्ड का प्रावधान भी होता हैं एवं प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा उतीर्ण होने पर भारत सरकार की और से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता हैं, जोकि राजकीयध् निजी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार प्राप्त करने हेतू मान्य होता है।

वोकेशनल ए डिप्लोमा ए डिग्री के इच्छुक प्रशिक्षु नैट्स डाॅट एजुकेशन डाॅट गाॅव डाॅट इन पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

 

उन्होंने कहा कि आवेदकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वयं की ईमेल, मोबाइल नंबर व आधार नंबर सही दर्ज करें क्योंकि सभी सूचनाएं उम्मीदवार की ईमेल व मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती हैं। इसके अलावा इस स्कीम की सारी जानकारी ऊपर बताए वैब पोर्टल में उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिये संस्थान के दूरभाष नंबर 01892-223182 पर संपर्क कर सकते है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *