आवाज ए हिमाचल
मैक्लोडगंज। वीजा एक्सपायर होने के बावजूद मैक्लोडगंज में रह रहे दो विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। मैक्लोडगंज पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रसिया मूल की महिला यूलिया जुलानोवा और पुरुष डेनिस लारिन जो पिछले दो माह से जंगल के समीप हरी बावरी में रह रहे थे, इन दोनों के पासपोर्ट एक्सपायर हो चुके हैं।
यूलिया जुलानोवा का वीजा तीन सितंबर 2015 को एक्सपायर हो चुका है, जबकि डेनिस लारिन का वीजा 11 जनवरी 2024 को एक्सपायर् हो चुका है।
एक्सपायर्ड वीजा के साथ रहे दोनों रसियन नागरिकों को मैक्लोडगंज पुलिस ने पकड़कर उनके खिलाफ फार्नर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यूलिया जुलानोवा महिला पिछले नौ साल से बिना वीजा के भारत में रह रही थी। मैक्लोडगंज आने से पहले यूलिया गोवा भी रह चुकी है। अब पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है।