आवाज ए हिमाचल
25 जनवरी। कल, 26 जनवरी 2021 को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पहली बार वर्ष 1950 में रिपब्लिक डे मनाया गया था, जब भारत सरकार अधिनियम 1935 को निरस्त करते हुए भारतीय संविधान को लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां इंडिया गेट पर परेड का आयोजन किया जाता है तो वहीं विभिन्न सेनाओं और एजेंसियों द्वारा परेड में हिस्सा लेते हुए झांकियां निकाली जाती हैं। रिपब्लिक डे परेड में इस वर्ष फ्लाईंग ऑफिसर के तौर पर स्थायी कमीशन प्राप्त भावना कंठ ऐसी पहली भारतीय महिला फाइटर पायलट होंगी जो कि परेड का हिस्सा होंगी।
वहीं, शिक्षा मंत्रालय की तरफ से देश भर के स्कूलों और कॉलेजों के 100 टॉपर्स को प्रधानमंत्री बॉक्स से परेड देखने का अवसर दिया गया है। देश भक्ति से भरे इस अवसर पर आइए जानते हैं भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में चल रही भर्तियों के बारे में, जिनके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और देश सेवा के साथ-साथ रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने का अवसर पा सकते हैं।