आवाज ए हिमाचल
भरमौर। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पूलन पंचायत के ठठान गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है, जिसे चम्बा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रैफर किया गया है। घायल महिला की पहचान छुनको देवी (65) पत्नी जैहरी राम के रूप में की गई है।
छुनको देवी जब अपने खेतों में घास काट रही थी तो अचानक कहीं से भालू आ गया और उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू के चंगुल से उसे छुड़ाया।
इसके बाद महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चम्बा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।