आवाज़ ए हिमाचल
विनय गोस्वामी, आनी। एच पी एनसीसी बटालियन रामपुर के अंतर्गत किन्नौर के कल्पा में वाइब्रेंट विलेज कैंप का आयोजन 22 जुलाई से किया जा रहा है। जिसका समापन 31जुलाई को होगा। इस कैंप का प्रमुख उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को बॉर्डर एरिया के विभिन्न गांव के रहन सहन , जीवन शैली की जानकारी प्रदान करना है।
इसके साथ साथ इस कैंप में भारतीय सेना के आला अधिकारी कैडेट्स को सेना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर रहे है और कैडेट्स को देश सेवा के लिए प्रेरित कर रहे है ।
इसी अभियान के तहत आज डिप्टी कमांडेंट एनसीसी शिमला ग्रुप कर्नल ए एस बैंस ने कैडेट्स को महावपूर्ण संदेश दिया और बताया की किस प्रकार भारतीय सेना विपरीत परिस्थिति में भी बॉर्डर पर हमेशा तैनात रहती है और बाहरी दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं।
इस कैंप में 100 एसडी कैडेट्स और 100 एसडब्ल्यू कैडेट्स भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मल जीत सिंह सिद्धू के साथ साथ सभी जेसीओ, एनसीसी अधिकारी एनसीओ सहित सभी कैडेट्स ने भाग लिया।