आयशर स्कूल परवाणू में प्री-प्राइमरी विंग के छात्रों के लिए डेंटल चेकअप और ओरल हाइजीन सत्र का आयोजन 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर, परवाणु। आयशर स्कूल परवाणू में प्री-प्राइमरी विंग के छात्रों के लिए एक व्यापक डेंटल चेकअप और ओरल हाइजीन सत्र का आयोजन किया। आयशर स्कूल द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करके बच्चों के स्वास्थ्य और उनके कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का भी परिचय दिया। स्कूल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम था, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि युवा शिक्षार्थियों को नियमित स्वास्थ्य मूल्यांकन और व्यक्तिगत स्वच्छता पर शिक्षा के माध्यम से जीवन में सर्वोत्तम शुरुआत मिले।

इस दौरान सत्रों का कुशल नेतृत्व व्यापक अनुभव वाले सम्मानित डॉक्टरों की एक टीम जिनमें मुख्य रूप से डॉ. निधि अग्निहोत्री और डॉ. भुवनेश गर्ग ने किया।

 

 

 

उधर, आयशर स्कूल प्रिंसिपल दीपक सिंगी ने आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता सत्र की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं। दिपक सिंघी ने कहा हमारा उदेश्य बच्चों को स्कूल में स्वस्थ शिक्षा देने के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना रहता है। आयशर स्कूल प्रिंसिपल दिपक सिंगी ने अभिभावकों को धन्यवाद करते हुए कहा की बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कभी समझौता न करें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *