आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा शाहपुर की ओर से शाहपुर के सामुदायिक भवन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर पर मुख्य वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल पीसी कौशल ने शिरकत की और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान शाहपुर और साथ लगते इलाके के पांच शदीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया, जिनमें बसनूर निवासी शहीद देवीलाल का परिवार, चंबा जिला के हटली निवासी शहीद विनोद कुमार का परिवार, शाहपुर के बागडू निवासी शहीद हेमराज का परिवार, सिहुवा निवासी शहीद संजीवन राणा का परिवार और शाहपुर के भानाला निवासी शहीद पवन कुमार के परिवार को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री राकेश चौहान, शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण कौशल, सूवेदार जन्मसिंह ठाकुर महावीर शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसी के साथ शाहपुर के पूर्व सैनिकों की ओर से शाहपुर आर्मी कैंटीन में कारगिल युद्ध के शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं, कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों की याद में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 39 मिल हॉस्पिटल से लेकर शाहपुर बस स्टैंड तक मिसाल यात्रा निकाली, जिसमें मेजर विजय सिंह मनकोटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।