आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल सरकार ने क्लास थ्री की सारी भर्तियां अब राज्य चयन आयोग के हवाले कर दी हैं। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद क्लास थ्री की भर्तियों को लोकसेवा आयोग के दायरे में डाल दिया गया था। अब इन्हें वापस लेकर कर्मचारी चयन आयोग को दे दिया गया है। कार्मिक विभाग में इस बारे में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन एक्सेंप्शन फ्रॉम कंसल्टेशन रेगुलेशन की बाध्यता के कारण जारी करनी पड़ती है। यह इस रेगुलेशन में 35वां संशोधन है। इसमें कहा गया है कि लोकसेवा आयोग सिर्फ छह पोस्ट कोड की भर्ती करेगी। इनमें कंपनी कमांडर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर ऑडिटर, आयुर्वेदिक फॉर्मेसी ऑफिसर, असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर और माइनिंग इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं। इनके अलावा ग्रुप सी यानी क्लास थ्री की सारी भर्तियां राज्य चयन आयोग को वापस लौटाई जा रही हैं। लोकसेवा आयोग छह पोस्ट कोड में से चार पोस्ट कोड के लिखित परीक्षा सितंबर महीने में लेने जा रहा है। इसके लिए तैयारी पर आजकल काम चल रहा है और बहुत जल्द ये नोटिफाई हो जाएंगी।
दूसरी तरफ, राज्य मंत्रिमंडल ने करीब 20 पोस्ट कोड, जिनमें पेपर लीक का मामला दर्ज नहीं है, को रिजल्ट घोषित करने के लिए क्लियर कर दिया था और मुख्यमंत्री को फाइल पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया हुआ है। यह फाइल अभी कार्मिक विभाग में है और मुख्यमंत्री के लौटने के बाद अब इस पर भी अलग से फैसला होगा। यानी राज्य चयन आयोग को क्लास थ्री के सभी पद भर्तियों के लिए तो दे दिए गए हैं, लेकिन रुकी हुई भर्तियों के पोस्ट कोड अभी ट्रांसफर नहीं किए गए हैं। इसके लिए फाइल पर अलग से फैसला किया जाना है।