पूज्य मौनी बाबा कुटिया में आज से मनाया जाएगा गुरुपर्व

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन। नादौन के जलाड़ी के फतेहपुर में स्थित पूज्य मौनी बाबा कुटिया में 20 तथा 21 जुलाई को व्यासोत्सव (गुरुपूर्णिमा पर्व) पूर्ण श्रद्धा व भक्ति-भाव से आयोजित हो किया जा रहा है।

 

प्रबन्ध -कारिणी समिति के अध्यक्ष प्रो. रत्न चन्द शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे से सामूहिकगीतापाठ, हवन-यज्ञ, चर्चा-परिचर्चा, पूज्य मौनी बावाजी का जीवन दर्शन, ज्ञान के अवतार महर्षि वेदव्यास, संध्या-उपासना में आसन, प्राणायाम विशेषतया नाडीशोधन, सूर्य-अर्घ्य के लाभ, जाप/कीर्तन, गीतापाठ का शरीर और मन पर प्रभाव आदि व्यक्तित्व विकास में बाल-साधकों के उपयोगी बिन्दुओं पर संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि भक्तों और साधकों को उत्तम संस्कारों से संस्कारित किया जाए। इसके साथ ही 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे व्यासपूजन, पूज्यपाद गुरुदेव का वैदिक विधि-विधान से पूजन, गुरु-कृपा भजन, गुरु तत्व मीमांसा, पूज्यमौनी बावा जी के कुछ उपदेश सूत्र आदि पर व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। दोनों ही सत्रों के अन्त में सामूहिक-अन्नप्रसाद भी उपलब्ध रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *