आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला, 19 जुलाई। कांगड़ा जिला में मिशन शक्ति के अंतर्गत बैजनाथ ब्लॉक में 100 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पालना, शक्ति सदन (स्वाधार गृह) के बारे जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में अप्रैल 2023 से जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र की स्थापना की गई है जिसमें मिशन शक्ति के तहत सभी योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन व उनकी समीक्षा एवं निगरानी इस केन्द्र द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम जिला के सभी विकास खंडों में आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कानूनी सलाहकार वन स्टॉप सेन्टर कांगड़ा के द्वारा भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित सभी कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यालय स्तर पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न से सुरक्षा अधिनियम 2013, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 और बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिविर में जिला स्तर से मिशन शक्ति प्रभाग से राहुल, शिवानी, सोनाली तथा पंजाब नेशनल बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक असीम गुप्ता जी व वीरेंद्र शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी वैजनाथ, पर्यवेक्षक गदियाड़ा, पपरोला, महाकाल , कनिष्ठ सहायक गोपाल अवरोल, सचिन खंड संयोजक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।