आवाज ए हिमाचल
जम्मू। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इलाके में घुसपैठ की खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं की जा सकी है। अभियान अभी जारी है तथा इलाके में कुछ और आतकंवादियों के छिपे होने की आशंका है।
अभियान के बारे में सेना या पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले चार दिन में केरन सेक्टर में यह दूसरी गोलीबारी है। इससे पहले 14 जुलाई काे तीन आतंकवादी मारे गये थे, जब वे घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।
बता दें कि इससे पहले डोडा के किश्तगढ़ इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हुए थे। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।