आवाज़ ए हिमाचल
18 नवंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 470 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। देश में बुधवार को 73 लाख 44 हजार 739 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,919 नए मामले सामने आए। इसी दौरान 11,242 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में सक्रिय मामले 207 घटकर,
128762 रह गए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.37 फीसदी, रिकवरी दर 98.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है। सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 415 बढ़कर 64,383 रह गए हैं। राज्य में 6,046 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 49,77,126 हो गयी है।