आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेडी गई मुहिम में बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार इस टीम ने कोलकता के युवक को नशे के साथ गिरफ्तार करके साफ़ सन्देश दे दिया है कि हिमाचल में न तो नशा आने देंगे और न यहाँ से नशा बाहर जाने देंगे। नशे का अवैध धंधा पूरी तरह से बंद करवाया जायेगा। इस टीम ने कोलकता के एक युवक को 960 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयु की टीम टीम प्रभारी अनिल कुमार की अगुवाई में स्वारघाट क्षेत्र में गश्त पर थी इस दौरान उन्होंने हिमाचल के प्रवेश द्वार स्वारघाट के आरटीओ बैरियर नालिया में नाकाबंदी कर दी और हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी शुरू कर दी। इस नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी की बस नंबर HP42-3156 आई जब इस टीम ने इस बस की तलाशी ली तो सीट नंबर 14 पर बैठे युवक से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
आरोपी युवक की शिनाख्त सरफराज अंसारी पुत्र सलीम अंसारी उम्र 35 वर्ष अलीमुद्दीन स्ट्रीट कोलकता वेस्ट बंगाल के रूप में हुई। आरोपी युवक को एसआईयु टीम ने एनडीपीएस की धारा 20 के तहत गिरफ्तार करके स्वारघाट थाना में मामला दर्ज कर दिया। एसआईयु की टीम में कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल सुमिल कुमार तथा कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल थे ।