आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खैरा में शुक्रवार को सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान सुरेश राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विक्रम गुलेरिया मुख्य वक्ता रहे।
उन्होंने स्वयंसेवियों को एन एस एस का महत्व बताया व कैंप में सीखी गई बातों को जीवन में अपनाने को कहा। प्रोग्राम ऑफिसर राजीव कुमार ने 7 दिन में की गई विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। इसके अलावा एन एस एस स्वयंसेवी रीवा ने कैंप में बिताए गए 7 दिनों के अपने अनुभव साझा किए।
स्वयंसेवियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें कृष, अदिति व यशस्वी ने एकल गान प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने बच्चों को नशे से दूर रहने व समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में महिला प्रोग्राम ऑफिसर बबीता पटियाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस दौरान स्वयंसेवियों व स्कूल के बच्चों ने एड्स डे के उपलक्ष्य पर खैरा बाजार मे रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया।
इस अवसर पर समस्त अध्यापक, एस एम सी सदस्य, स्थानीय पंचायत के प्रधान राजीव धीमान आदि उपस्थित रहे।