27 जनवरी धर्मशाला:
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला एवं 5 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन धर्मशाला के एनसीसी कैडेट मानव मनहास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मानव का चयन एनसीसी के प्रतिष्ठित ‘यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ (YEP) 2025-26 के लिए हुआ है,
जिसके अंतर्गत वे भारतीय दल के सदस्य के रूप में मॉरीशस में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे विभिन्न देशों के युवाओं के साथ सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता करेंगे।
मूल रूप से रजोल निवासी मानव मनहास वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पूर्व भी मानव कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। वर्ष 2024-25 में उन्होंने नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड (RDC) में भाग लिया था। इसके अलावा उन्हें इंडो-भूटान अंतरराष्ट्रीय एनसीसी कैंप के लिए भी चुना गया था।
मानव की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। कॉलेज के प्राचार्य राकेश पठानिया और एनसीसी अधिकारी (ANO) कैप्टन रंजीत सिंह ने मानव मनहास को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य राकेश पठानिया ने कहा कि मानव की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास से ही इस प्रकार की उपलब्धियां हासिल होती हैं।
मानव के माता-पिता मुकेश मनहास एवं रेणु मनहास, जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं, ने बेटे की सफलता का श्रेय कॉलेज के मार्गदर्शन एवं एनसीसी प्रशिक्षण को दिया। मानव की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से कॉलेज और उनके पैतृक गांव रजोल में खुशी की लहर है।