महाविद्यालय धर्मशाला में वाणिज्य विभाग की फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

तरसेम जरियाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बी० कॉम व एम. कॉम डिपार्टमेंट के सीनियर विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया। फ्रेशर पार्टी का थींम नई सम्पति अरतार्थ न्यू एसेट्स रखा गया। जूनियर विद्यार्थियों का सीनियर्स ने रिवन काटकर व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक कल्चरल प्रोग्राम प्रजेंट किए। फ्रेशर पार्टी के दौरान स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गुलेरिया ने फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों से कहां कि आप प्रदेश के सबसे पुराने और बड़े महाविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश लिए हैं। इस महाविद्यालय में बाणिज्य विभाग 1969 में शुरू किया गया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतर संख्यां में इस कॉलेज से पढ़ाई उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों ने यहाँ से निकलकर नए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कॉलेज में सेवाएं दे रहे अधिकतर संख्यां में बतौर प्रोफेसर कार्यरत भी इसी कॉलेज के विद्यार्थी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी बहुत ही किस्मत बाले है जो प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है। फ्रेशर पार्टी के दौरान वी० वॉक डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने गीत, नृत्य, एक्टिविटी प्रजेंट कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। पार्टी की शुरुआत मे कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच, नोडल ऑफिसर डॉ. मदन गुलेरिया, डॉ. अजय कुमार चौधरी सहित स्टाफ ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कॉलेज प्रचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा से भरा है। जिसमें आगे बढ़ने के लिए हर इंसान का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। यदि कोई शिक्षित नहीं है तो उसका पिछड़ना संभव है। इसलिए अच्छी व उच्चतम शिक्षा पाकर देश व अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी का अपना लक्ष्य होना चाहिए। क्योंकि लक्ष्य के बगैर भी जीवन बेकार है। प्रचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा सबके सामने प्रदर्शित होती है। उन्होंने छात्र छात्राओं को सास्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. संजीवन कटोच ने वाणिज्य विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि आपका विभाग प्रतेयक कार्य क्षेत्र व गतिविधियों में अग्रणी रहता है। हाल ही में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित फर्स्ट ईयर के परिणाम में खुशी मेहरा ने 8.30 सीजीपीए लेकर प्रदेश भर में तृतीय स्थान हासिल किया है। जो कि महाविद्यालय के लिए भी बड़े गौरब की बात है। इसके बाद वी० कॉम व एम कॉम के सेकंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने डांस प्रजेंट किए।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का सिलेक्शन किया गया। जिसमें एम कॉम फर्स्ट समेस्टर से स्नेहा को मिस फ्रेशर जबकि दिलबर मोहम्मद को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। और नेहा को मिस पर्सनैलिटी और रोहित वर्मा को मिस्टर परसैनिलिटी चुना गया। बी०कॉम से मेघना को मिस फ्रेशर जबकि अनीश शर्मा को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। और मनु ठाकुर को मिस पर्सनैलिटी और दिवांश ठाकुर को मिस्टर परसैनिलिटी चुना गया। विजेता स्टूडेंट्स को गिफ्ट भी दिए गए। इस दौरान एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। जिसमें छात्रों ने काफी लुत्फ उठाया और छात्र एवं शिक्षक सभी के कदम लगातर थिरकते रहे कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गायन, नृत्य, शायरी कामेडी तथा फैशन शो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी का आनंद उठाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें आगामी क्लास में पढ़ने के लिए मनोबल आता है।

इस दौरान कॉलेज प्रचार्या डॉ. संजीवन कटोच, डॉ.मदन गुलेरिया, डॉ.अजय कुमार चौधरी, डॉ.परवेश गिल, डॉ.हर्ष दीपिका, डॉ.अंजना, डॉ.स्नेह लता, डॉ.अनीश धीमान, बीबीए डिपार्टमेंट व बी०वॉक का टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *