आवाज़ ए हिमाचल
07 अगस्त । हिमाचल सरकार ने 9 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण मास के नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं पर नई बंदिशें लागू कर दी हैं। मंदिरों में नो मास्क-नो दर्शन पॉलिसी लागू कर दी गई है। प्रदेश के शक्तिपीठों में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ आरटी-पीसीआर की 72 घंटे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी, या फिर दोनों डोज का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना होगा। श्रावण नवरात्रे नौ से 17 अगस्त तक चलेंगे।
लगातार प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और नवरात्रों में हिमाचल के शक्तिपीठों में शीश नवाने के लिए लाखों की संख्या में बाहर से श्रद्धालु पहुंचते हैं ऐसे में मंदिरों में दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा हो सकती है। इस भीड़ से कहीं कोरोना न फैले इस वजह से सरकार ने नई बंदिशें लागू कर दी हैं। इससे पहले बाहर से आने वाले पर्यटकों पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं।
सभी जिलाधीशों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ने सभी मेला अधिकारियों और पुलिस मेला अधिकारियों को मंदिरों में नो मास्क-नो दर्शन पॉलिसी लागू करने के लिए कहा है। मंदिरों में सामाजिक दूरी को बनाए रखने के साथ सेनेटाइजेशन, लोगों को जागरूक करना और कानूनी तरीके से नियमों को लागू करवाने के लिए कहा गया है। सभी मंदिरों में थर्मल स्क्रीनिंग बेहद जरूरी होगी।