आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 9 अक्टूबर को शाहपुर में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसको बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। इस दौरान जिला चंबा और कांगड़ा के विधायक और मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक अवस्थी ने बताया कि पंच परमेश्वर सम्मेलन में जिला चंबा और कांगड़ा के पंच परमेश्वर शामिल होंगे, जिसमें 17 विधानसभा क्षेत्र के प्रधान, उप प्रधान, पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे। इस सम्मेलन में 2017 के सभी प्रत्याशी मोजूद रहेंगे। इससे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज संगठन मंत्री राज पॉल की अध्यक्षता में मंगलम पैलेस में बैठक की गई, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा अपनी लोक कल्याणकारी नीतियों के कारण फिर से सरकार बनाएगी और विकास की रेखा को और अधिक लंबा किया जाएगा।