आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, रूणुहकोठी/भरमौर। आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय थल्ली सियुका शिक्षा खंड गरोला में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर अनेक आंतरिक मानसिक एवं शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, क्योंकि पाठशाला का अपना खेल मैदान न होने के कारण बाहरी खेलों का आयोजन असंभव है।
सबसे पहले प्रभारी अध्यापक नेक राज ने बच्चों को खेल दिवस के बारे में जानकारी दी तथा पद्म भूषण विजेता मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला और यह भी बताया कि हम राष्ट्रीय खेल दिवस क्यों मनाते है। इसके पश्चात आंतरिक खेल प्रतियोगिता करवाई गई तथा विजेताओं को ईनाम भी दिए गए।
शतरंज में हर्षित, कैरम वोर्ड में विरेन आजाद और सोनम सोई, लुडो में मुस्कान, सांप सीढ़ी में अक्षित अत्री तथा स्कीपिंग रोप में किरण ने बाजी मारी।