आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
4 मई। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का 9वां अधिवेशन 8 मई 2022 को जिला सोलन के बद्दी में होना निश्चित हुआ है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री सालिग राम पाठक ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे। अधिवेशन में प्रदेश भर के लगभग 5000 तकनीकी कर्मचारी भाग लेंगे।
पाठक ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी संघ के मुख्य पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री व माननीय ऊर्जा मंत्री के समक्ष मांगों के समाधान को प्रमुखता से रखेंगे और आशा आशा करते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री उन पर जरूर फैसला लेंगे।
पाठक ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगो में जूनियर टी मेट व जूनियर हेल्पर के पदों से जूनियर शव्द हटाना, मोबाइल भते से वंचित श्रेणियों को मोबाइल भत्ता प्रदान करना, बोर्ड में तकनीकी कर्मचारियों के पदों को भरना, बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को एक नीति के अनुसार बोर्ड में समायोजित करना, तकनीकी कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों की पदोन्नति अवधि कम करना, जनरेशन व प्रोजेक्ट विंग में कार्य तकनीकी कर्मचारियों को एकमुश्त पदोन्नति प्रदान करना, तकनीकी कर्मचारियों के पदोन्नति कोटे को सभी पदों पर बढ़ाना, कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत के लिए पर्याप्त और शीघ्र बजट प्रदान करना, विद्युत अनुभागो सब स्टेशनों में वर्षों पुराने फर्नीचर को बदलवाने व अच्छी शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना, विद्युत अनुभाग में फीडर जिओ स्विच का समान अच्छी क्वालिटी का उपलब्ध करवाना, बोर्ड प्रबंधक के साथ तकनीकी कर्मचारियों की समय समय पर हुई बैठकों में में मानी हुई मांगों को जल्द से जल्द लागू करना शामिल है।