8 जून को आयोजित होगी मॉक ड्रिल, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर आज बुधवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबन्धन के तहत आग से बचाव पर नागरिक अस्पताल में 8 जून को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के लिए घटना प्रतिक्रिया दल का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लेकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप अपने कार्यों को अंजाम दें। एसडीएम ने कहा कि कांगड़ा जिला आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन में आता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता, लेकिन बेहतर प्रबंधन, पूर्ण तैयारियों तथा आपसी विभागीय तालमेल तथा जागरूकता से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से आपदा प्रबंधन बारे लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

गुरसिमर सिंह ने बताया कि उपमंडल में इसी माह भूस्खलन, बाढ़ तथा भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। बैठक में आपदा प्रबंधन पर पॉवर पॉइंट प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान डीएसपी विशाल वर्मा, बीडीओ सुषमा कुमारी, सीडीपीओ रमेश कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा,एनजीओ प्रेजिडेंट आशीष वशिष्ठ सहित शिक्षण संस्थानों के प्रमुख व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *