आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। नेशनल हाईवे पठानकोट-मंडी 72 घंटे बाद बहाल हो गया है। हाईवे मैगल नामक स्थान पर भारी लैंडस्लाइड के चलते बंद था, जिस कारण स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं द्रंग विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों को मंडी पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर दूसरे मार्ग से सफर करना पड़ रहा था, जिससे अब राहत मिल गई है।
लैंडस्लाइड से कई पंचायतों में पिछले तीन दिनों से बिजली पानी बंद है और लोगों के मोबाइल फोन बंद होने से उनका अपने परिजनों के साथ संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। ट्रक चालकों ने बताया कि वे बरमाणा से सीमेंट लेकर चौंतडा कांगड़ा गए थे और वापसी पर भारी बरसात के कारण मार्ग कई जगह अवरुद्ध हो गया, जिस कारण उन्हें चार दिन से जगह जगह रुक रुक कर आना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आलम यह हो गया है की नमकीन और कोल्ड ड्रिंक से पेट भरना पड़ रहा है।