72वीं नार्थ जोन नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप में पंजाब बना ओवरआल चैंपियन

Spread the love

छः राज्यों की महिला व पुरुषों की 12 टीमों के 180 खिलाड़ियों ने लिया भाग

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। अटल इनडोर स्टेडियम नूरपुर में आयोजित 72वीं नार्थ जोन नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप के महिला व पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर पंजाब ओवरआल विजेता बना। पंजाब महिला टीम ने दिल्ली को 50-34 जबकि पुरुष वर्ग में पंजाब ने हरियाणा को 71-56 से हराया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ की 12 टीमों के 180 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा तथा सचिव अजय सूद भी उपस्थित रहे। वन मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

 

इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि इस चैंपियनशिप के आयोजन से इस स्टेडियम का खेलों के नाम एक और नया अध्याय जुड़ गया है। इस आयोजन से स्टेडियम के साथ-साथ क्षेत्र को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। आने वाले समय में इस स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के अन्य खेल मुकाबले आयोजित करवाने के भी प्रयास किये जायेंगे।
पठानिया ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी आने वाले समय में ऐसे आयोजनों से सीख लेकर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रधानमंत्री के “खेलों इंडिया” अभियान के सपने को पूरा करने के साथ राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।


इससे पहले, प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने वन मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने इनडोर स्टेडियम में इस आयोजन के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिवू), प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *