आवाज ए हिमाचल
13 जनवरी। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई। डूहक तहसील थुरल की 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला को इलाज के लिए पांच जनवरी को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जिसकी रात को मौत हो गई। यह बुजुर्ग महिला उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। वहीं एक अन्य मामले में तहसील पालमपुर नैन गांव के 83 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष की भी मौत हो गई। बुजुर्ग को आठ जनवरी को टांडा में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले वह कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
अब तक जिला में कुल 197 लोगों की मौत हो चुकी है और 185 एक्टिव केस हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया अभी तक 8020 कुल मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7636 लोग स्वास्थ हो चुके हैं। बुधवार काे अभी तक कोई नया मामला कोराेना को लेकर नहीं आया है, जबकि पिछले कल आई रिपोर्ट में छह मरीज स्वस्थ हुए हैं।