आवाज़ ए हिमाचल
22 सितम्बर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के विधायकों और उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में हिमाचल में कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 7.18 लाख से अधिक राशन कार्डधारक शामिल हैं। इन्हें अक्तूबर 2021 के अंत तक मुफ्त राशन बैग प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान सीएम ने 25 सितंबर को राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे और चौथे चरण के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा भी की।
केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल शिमला में इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय मंत्री इस दौरान योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। जिला मुख्यालय, उपमंडल, खंड, पंचायत और उचित मूल्य की दुकानों के स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कुछ लाभार्थियों को राशन बैग भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।