आवाज़ ए हिमाचल
29 सितंबर । बीते दिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दूसरे दिन विद्यार्थियों की हाजिरी 7 फीसदी बढ़ी। 10वीं और 12वीं कक्षा के 54.85 फीसदी विद्यार्थियों ने कक्षाएं लगाई। गुरूवार से 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूलों में आएंगे। सोमवार को करीब सवा माह बाद विद्यार्थियों के लिए खुले स्कूलों में पहले दिन,
दसवीं और 12वीं कक्षा के 47.82 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी दर्ज की गयी थी। कुल्लू जिले में सबसे अधिक 60.99 फीसदी और मंडी जिले में सबसे कम 36.46 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे। मंगलवार को सिरमौर जिला में सबसे अधिक 72.10 फीसदी और कुल्लू जिला में सबसे कम 35.62 फीसदी विद्यार्थी आए।