आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )
6 सितम्बर। कोरोना टीकाकरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर 7 सितंबर को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, पुखरी , राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और मोबाइल टीम ग्राम पंचायत रिंड़ा, साच, दरमन, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल खजियार, में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे।
स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, ग्राम पंचायत चनवास ,भजराडू, मोबाइल वैन तीसा, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल तटरोग, नेरा, उप स्वास्थ्य केंद्र खुश नगरी, सईकोठी, गनेड़, पॉवर हाउस वीहाँली, और स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डण्डी, बरंगाल, वांगल, सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार, बगी समाँ, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एम सी एच भरमौर, होली, पी एच सी गरोला उप स्वास्थ्य केंद्र पूलनी और स्वस्थ्य खंड चूड़ी में गवर्नमेंट सीनियर स्कूल गेट, मंगला ,करीया में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोंट ग्राम पंचायत जतरून, कहाँरी, गगार, स्वास्थय खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़ में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।