7 महीने से किराया न देने पर दुकान मालिक ने एसबीआई के एटीएम पर लगाया ताला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन

8 मार्च। उपमंडल के कस्बा बड़ा में एटीएम पिछले लगभग एक महीने से बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हें एटीएम सुविधा के लिए 8 किलोमीटर दूर नादौन को जाना पड़ रहा है।

आलम इस कदर है कि इस एटीएम को जिस दुकान में लगाया गया है उसके मालिक को पिछले लगभग 7 महीनों से बैंक प्रबंधन द्वारा किराया न देने के कारण दुकान के मालिक ने एटीएम बाली दुकान को ताला लगा दिया ह।  विडम्बना इस बात की है कि इस घटनाक्रम को हुए लगभग एक महीना होने को है लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए आज दिन तक न तो बैंक प्रबंधन ने कोई कदम उठाया और नहीं इस एटीएम के केयरटेकर ने इस समस्या को हल करने का आज दिन तक कोई समाधान किया।

जब इस बारे में इस एटीएम के केयरटेकर से बात की जाती है तो वे इस पर अपना स्पष्टीकरण देने की बजाए मीडिया कर्मी को ये धमकी देते हैं कि इस समाचार को प्रकाशित करने से आप परहेज करें, अन्यथा आपके लिए ये ठीक नहीं होगा।

क्षेत्रवासियों ने बैंक प्रबंधन से अतिशीघ्र कस्बा बड़ा के एटीएम को चालू करने की ज़ोरदार मांग की है, ताकि लोगों को एटीएम सुविधा के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।

वहीं इस बारे में दुकान के मालिक जुगल किशोर पठानियाँ का कहना है कि पिछले लगभग 7 महीनों से बैंक प्रबंधन ने उनकी दुकान का किराया नहीं दिया हैं, इसलिए मजबूरन उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।

इस बारे में एसबीआई शाखा बड़ा के शाखा प्रबंधक विनीत शर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना फोन ही नहीं उठाया। जब इस एटीएम के केयरटेकर राजीव कुमार से बात की तो महोदय ने पहले एटीएम मशीन के खराब होने का हवाला दिया लेकिन जब दुकान के मालिक द्वारा दुकान का किराया पिछले 7 महीनों से न देने के कारण दुकान में ताला लगा देने के बारे में पूछा तो महोदय इस पर अपना स्पष्टीकरण देने की बजाए उल्टा धमकी देने लगे कि यदि इस बात को समाचार पत्र में प्रकाशित किया तो आपके लिए ये बात ठीक नहीं होगी।

उधर, प्रेस क्लब नादौन ने उक्त एटीएम के केयरटेकर राजीव कुमार द्वारा पत्रकार को इस तरह धमकाने पर इसकी कड़ी निंदा की है और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। प्रेस क्लब नादौन के प्रधान प्रदीप कुमार ने ये भी चेतावनी दी है कि यदि उक्त केयरटेकर के खिलाफ बैंक प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है तो प्रेस क्लब नादौन इसके खिलाफ कड़ा संज्ञान लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *