आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
25 फरवरी। राजगढ़ उप मंडल के बधरोली क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन शिवमंदिर कटोली में वीरवार से 7 दिवसीय श्री मद भागवत आरंभ हो गया। इस भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन जन कल्याण, विश्व शांति एवं वेश्विक आपदाओं से राष्ट्र की रक्षा के लिए किया जा रहा है।
मंदिर कमेटी के सदस्य सुरेंदर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की जनता के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले इस भक्ति ज्ञान यज्ञ का शुभरम्भ पुराण स्वागत एवं क्लश यात्रा के साथ हुआ।
इस 7 दिवसीय इस भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रतिदिन पुराण का मूलपाठ, दैनिक पूजन, भजन कीर्तन, कथा प्रवचन, संध्या आरती व भंडारे का आयोजन होगा।
इस भक्ति यज्ञ में भागवत कथा का व्याख्यान आर्चाय इंद्रपाल द्वारा किया जाएगा। 1 मार्च को महा शिवरात्रि के अवसर पर रात्रि चरों पहर का पूजन एवं कीर्तन होगा तथा 2 मार्च को इस भक्ति यज्ञ का समापन विशाल भंडारे व हवन यज्ञ के साथ होगा।