आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में साल 2015 के बाद एक बार फिर 2022 में संगीत की लहर दौड़ी है।
राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार से समान्नित डा. जन्मजय गुलेरिया के शिष्य संजय भारद्वाज शाहपुर स्कूल में संगीत शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में संगीत में रूचि रखने वाले विद्यार्थी अच्छा खासा प्रदर्शन कर स्कूल, अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरियाल की अगुवाई में ऐसे छात्रों को अपनी प्रतिभा में और निखार लाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में 7वीं कक्षा का छात्र नितिन शर्मा ने जिला सतरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 11,ooo रुपए की राशि एसडीएम काँगड़ा एवं डीएलओ ( District Literature Officer) द्वारा प्राप्त कर पूरे जिला का नाम रोशन किया है।
नितिन कुमार स्पूत्र संजीव शर्मा गांव कियारी तहसील शाहपुर का का स्थाई निवासी है एवं मध्यम वर्गीय परिवार से संबध रखता है। नितिन कुमार का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। इस संदर्भ में स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरियाल एवं स्कूल के सभी अध्यापकों ने नितिन को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। आने वाले समय में स्कूल प्रबधन की तरफ से भी नितिन को सम्मानित किया जाएगा।