आवाज़ ए हिमाचल
04 नवंबर। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल लाभ 8889.84 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 5245.88 करोड़ रुपये की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा-जोखा के अनुसार जोखिम में फंसे ऋण के,
लिए प्रावधान में इस तिमाही में कमी आने से मुनाफे में यह बढ़ोतरी हुई है। बैंक का सितंबर में समाप्त तिमाही में एकल लाभ 7627 करोड़ रुपये रहा है,जो सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के 4574 करोड़ रुपये की तुलना में 66.73 प्रतिशत अधिक है। सितंबर में समाप्त इस तिमाही में बैंक की ब्याज आय 73029.13 करोड़ रुपये रही है,
जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 70043.05 करोड़ रुपये रही थी। बैंक ने कहा कि सितंबर 2021 में समाप्त इस तिमाही में उसका सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति 123941.77 करोड़ रुपये रहा है जबकि सितम्बर 2020 को समाप्त तिमाही में यह राशि 12,5,862.99 करोड़ रुपये रही थी।