69वीं सिनियर नेशनल प्रतियोगिता कबड्डी में नालागढ़ के नितिन चंदेल ने जीता कांस्य पदक

Spread the love

नालागढ़ वापस पहुंचने पर नितिन का भव्य स्वागत

आवाज़ ए हिमाचल  

शांति गौतम, बीबीएन। सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप इस बार 21 जुलाई से 24 जुलाई तक हरियाणा के चरखी दादरी में खेला गया। चार दिनों तक प्रमुख टीमों के बीच कई जबरदस्त मुकाबले खेले गए, जिसमें  नालागढ़ के दभोटा गांव के 20 वर्षीय युवक नितिन चंदेल ने गोवा की कबड्डी टीम में बतौर कैप्टन भाग लिया और बढ़िया प्रदर्शन कर अपनी टीम को कांस्य पदक जीतने में मुख्य भूमिका निभाई।

कांस्य पदक जीतने के बाद नितिन चंदेल मंगलवार को नालागढ़ वापस पहुंचे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में दभोटा गांव वासियों,अर्जुन अवार्ड व पदमश्री अवार्ड सम्मानित अजय ठाकुर ने मालाएं पहना कर नितिन चंदेल का स्वागत किया। दभोटा गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।

हैरानी की बात यह है कि नितिन चंदेल हिमाचल के कबड्डी खिलाड़ी होने के बाद भी गोवा की टीम से खेले औरउम्म्दा प्रदर्शन कर कांस्य पदक भी जीता। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सीनियर नेशनल कबड्डी टीम को जहां करारी हार का सामना करना पड़ा है। नालागढ़ के गांव दभोटा के उभारते सितारे युवा खिलाड़ी नितिन चंदेल को हिमाचल प्रदेश कबड्डी टीम में चयनकर्ताओं की तरफ से अनदेखा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *