आवाज़ ए हिमाचल
18 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जल शक्ति और परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों में गति लाएं। केंद्र सरकार के साथ लंबित मुद्दों को तुरंत उठाकर सुलझाएं। सार्वजनिक परिवहन सुविधा को और सुलभ एवं सुगम बनाने की दिशा में एक नई सोच एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने पर बल दिया। उपमुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग की बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में निरंतर प्रयास करें। बैठक में सचिव जल शक्ति अमिताभ अवस्थी, विभाग के प्रमुख अभियंता मौजूद रहे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के कामकाज और योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार मौजूद रहे।