आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। डाइट सोलन में जिला स्तरीय कला उत्सव में नव ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राम शहर की छात्रा मुस्कान नेगी ने लोक नृत्य में दूसरा स्थान स्थान प्राप्त करके अपने स्कूल और रामशहर का नाम रोशन किया है।
डाइट सोलन में बुधवार को कला उत्सव मनाया गया, जिसमें जिला स्तर पर माध्यमिक पाठशाला व उच्च पाठशाला के 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें नव ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुस्कान नेगी ने लोक नृत्य में दूसरा स्थान हासिल किया। इससे स्कूल में खुशी की लहर छा गई है।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक अजय व प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र ने मुस्कान नेगी के अभिभावकों को बधाई दी है। साथ ही स्कूल के अन्य बच्चों को मुस्कान से प्रेरणा लेने की सलाह दी।