आवाज़ ए हिमाचल
काँगड़ा, 17 फरवरी । 61 मील मलां जिला कांगड़ा की रहने शाली सुनेहा पठानिया ने भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन हासिल कर नाम रोशन किया है। सुनेहा पठानिया की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर जमा दो की शिक्षा सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल सिद्धपुर धर्मशाला से हुई।
जमा दो की शिक्षा प्राप्त करने के बाद इनका सिलेक्शन वर्ष, 2017 में सेना बल मेडिकल कालेज पुणे के लिए हुआ। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने बतौर लेफ्टिनेंट सेना में कमीशन प्राप्त किया। अब बह नॉर्दर्न कमांड हस्पताल उधमपुर में अपनी सेवाएं देंगी।
सुनेहा के पिता नागेश्वर पठानिया शिक्षा विभाग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलह में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत हैं। माता सोनी पठानिया निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। सुनेहा का छोटा भाई नक्षत्र पठानिया भी नेशनल डिफेंस अकादमी खड़गवासला पुणे से एयरफोर्स फ्लाइंग की शिक्षा ले रहा है।
सुनेहा के दादा राजिंद्र पठानिया व नाना राजिंदर राणा भी सेना में बतौर ऑनरेरी कैप्टन सेवाएं दे चुके हैं। सुनेहा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, दादा-दादी, नाना-नानी और माता-पिता को दिया है।