आवाज़ ए हिमाचल
कोल्लम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल में आज पांचवे दिन हजारों लोगों की भागीदारी के साथ पोलयाथोडु जंक्शन से शुरू हुई। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि एक दिन के विश्राम ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज सुबह 06.45 बजे कोल्लम से फिर से शुरू हुई। यह आज सुबह 13 किमी की दूरी तय करेगी और समुद्र के किनारे नींदकारा में रुकेगी
वहीं इस बीच केरल में पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं द्वारा एक सब्जी विक्रेता से चंदे के रूप में 2000 रुपये न देने पर उसे नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया जिसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन तीनों कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया।
दरअसल, कार्यकर्ताओं द्वारा एक सब्जी विक्रेता से चंदे के रूप में 2000 रुपये मांगे गए और विक्रेता द्वारा न देने पर उसके सामान को सड़कों पर फेंक जिया जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सब्जी विक्रेता को धमकाते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं को निलंबित करने के बाद कांग्रेस ने कहा कि ऐसी घटना स्वीकार नहीं की जा सकती। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने ट्वीट किया कि वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते और ऐसा व्यवहार माफी लायक नहीं है।
उन्होंने लिखा कि कोल्लम में एक अस्वीकार्य करने वाली घटना में शामिल पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं और ऐसा व्यवहार माफी लायक नहीं है। पार्टी छोटे-छोटे चंदे के लिए क्राउडफंडिंग करती रही है, पर ये स्वेच्छा से होता है क्योंकि यह तरीका उन अन्य के विपरीत है जिन्हें कॉर्पोरेट चंदा मिलता है।