आवाज ए हिमाचल
2 जनवरी।पांवटा साहिब पांवटा साहिब में बहराल बैरियर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 600 स्पाजमो प्रोक्सीवन प्लस नशीले कैप्सूल बरामद किए। जानकारी के अनुसार थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम बहराल बैरियर पर गुरुवार रात वाहनों की तलाशी ले रही थी। रात करीब पौने 11 बजे एक व्यक्ति यमुनानगर की तरफ से पैदल बैरियर की ओर आ रहा था, जिसे पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए रोका तो उसने पूछताछ पर अपना नाम कुलदीप ठाकुर निवासी वार्ड नंबर-तीन बद्रीपुर तहसील पांवटा साहिब बताया। जांच के दौरान पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब से एक लिफाफा नीचे गिरा। पुलिस ने जब उस लिफाफे को चैक किया तो उस लिफाफे के अंदर से कुल 600 स्पाजमो प्रोक्सीवन प्लस नशीले कैप्सूल बरामद किए।
इसके बाद पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा बीर बहादुर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।