आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
25 नवंबर। 60वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के चौथे दिन बद्दी विश्वविद्यालय में मनोरंजन जारी रहा। इस दौरान बद्दी विश्वविद्यालय में औषधीय रसायन विज्ञान और रसायन शास्त्र के सुप्रसिद्ध शिक्षक प्रोफेसर डॉ वीके कपूर टास्क फोर्स के सदस्य, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), नई दिल्ली और इसके सदस्य, आयुर्वेदिक औषधि विज्ञान समिति, आयुष के छात्रों के साथ संवाद व् उनके साथ अपनी जीवन-यात्रा सांझा करते हैं। इस दौरान तरह-तरह की रोमांचकारी गतिविधियाँ और खेल-कूद में बास्केटबाल,
वॉलीबॉल और टेबल टेनिस जैसी स्पर्धाएं करवाई जाती हैं। मीडिया प्रभारी अनिकेत चौधरी ने बताया की विद्यार्थियों ने फार्मासिस्टों के बारे में लोगों को जानने के लिए नाटी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आरएक्स (फार्मेसी की पाण्डुलिपि) के रूप में लोगों को इक्कठा किया। चौथे दिन प्रश्नोत्तरी के अलावा कब्बड्डी, वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं हुई जिसकी अध्यक्षता नितिन शर्मा ने की। प्रेस और मीडीया संजू कुमार,अनुशासन में पियूष, रुचि, ललित, साहिल अरोड़ा सहित कई फार्मासिस्ट उपस्थित थे।